Haryana

सोनीपत: टोल वसूली के साथ सड़क सुविधाएं सुनिश्चित करें: डा. मनाेज कुमार

सोनीपत: लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में         उन्होंने नेशनल हाईवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए

– नेशनल हाइवे के निर्माण के कारण

जिन खेतों के रास्ते बंद हुए है उन्हें रास्ता देने के लिए तुरंत अधिग्रहण करें जमीन

सोनीपत, 19 मार्च (Udaipur Kiran) ।उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों को सख्त

निर्देश दिए कि यदि वे जिलावासियों से टोल राशि वसूल रहे हैं, तो उन्हें बेहतर सड़क

सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को लघु

सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने नेशनल हाईवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और

अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त

ने सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करें।

जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां कारणों का पता लगाकर तत्काल सुधार करें,

ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हाईवे और एक्सप्रेस-वे

निर्माण से बंद हुए खेतों के राजस्व रास्तों को दोबारा जोडऩे के लिए शीघ्र जमीन अधिग्रहण

करें। इसके लिए जिला में 7 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई गई।

बैठक

में कुछ ग्राम पंचायतों और लोगों के मुआवजे का मुद्दा भी उठा, जिसके जवाब में डॉ. कुमार

ने एनएचएआई को मुआवजा राशि जल्द जारी करने के आदेश दिए, ताकि प्रभावितों को परेशानी

न हो। इस अवसर पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, एसडीएम

सोनीपत सुभाष चंद्र, एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर जगभूषण, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार सहित

अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधा और सुरक्षा उनकी

प्राथमिकता है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top