पलवल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के उपमंडल हथीन में जन स्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवैल ऑपरेटरों के साथ एक गंभीर घटना सामने आई है। बुधवार काे मडनाका गांव के नंद किशोर और उसके बेटे गिरधारी ने ट्यूबवैल ऑपरेटरों पर हमला कर दिया। घटना रात के समय की है। मामले की सूचना पर पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्यूबवैल ऑपरेटर निपुण मडनाका पंप हाउस पर ड्यूटी कर रहा था। नंद किशोर वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने फावड़े से निपुण पर हमला कर दिया। दूसरे ट्यूबवैल पर तैनात ऑपरेटर मनीष के साथ भी गाली-गलौच की गई। मनीष ने घटना का ऑडियो वॉट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया। इससे नाराज होकर नंद किशोर के बेटे गिरधारी ने मनीष को फोन कर धमकी दी। उसने ऑडियो डिलीट करने की मांग की और न करने पर फरसे से हाथ-पैर काटने की धमकी दी। इसके बाद गिरधारी 4-5 लोगों के साथ ट्यूबवैल की तरफ आने लगा। दोनों ऑपरेटरों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। निपुण और मनीष ने विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत दी। अधिकारियों ने मामले को हथीन थाने में भेज दिया।
जांच अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शिकायतकर्ता ने अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
