
दक्षिण 24 परगना, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के बारुइपुर में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की पदयात्रा शुरू होने से पहले ही भारी तनाव फैल गया। आरोप है कि जब शुभेंदु अधिकारी वहां पहुंचे, तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘गो बैक’ तथा ‘चोर’ के नारे लगाए। भाजपा ने तृणमूल पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया, जबकि तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।
शुभेंदु अधिकारी की पदयात्रा को लेकर पहले से ही राजनीतिक माहौल गर्म था। जैसे ही वे बारुइपुर पहुंचे, वहां हंगामा शुरू हो गया।
भाजपा का कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर विरोध प्रदर्शन किया और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की। वहीं, तृणमूल का कहना है कि जनता की नाराजगी को भाजपा गलत तरीके से पेश कर रही है।
बारुइपुर में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। स्थानीय पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की हिंसा न हो।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
