Haryana

हिसार : आशीष गौतम मुंबई में असिस्टेंट मैनेजर बने, गांव में खुशी का माहौल

कैमरी निवासी छात्र आशीष गौतम।

हिसार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव कैमरी निवासी आशीष गौतम का एसबीआई मुम्बई

में असिस्टेंट मैनेजर सिस्टम पद पर चयन हुआ है। उनके चयन पर परिवार तथा गांव में खुशी

का माहौल है।

आशीष शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उनकी बैचलर की शिक्षा गुजवि से हुई

जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी में टाॅप पर गोल्ड मैडल पुरस्कार प्राप्त किया। बाद में

उन्होंने गांधी नगर के एनएफएसयू नेशनल फोरेंसिक साइसं यूनिवर्सिटी से साइबर सिक्योरिटी

में एमएससी की और यहां भी उन्होंने टाॅप कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। वर्तमान में वे

हैदराबाद में कंपनी में कार्यरत हैं। उनका एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर सिस्टम पद पर चयन

के लिए उन्होंने प्री परीक्षा पास की और इसके बाद साक्षात्कार में सफल होने पर उक्त

पद पर उनका चयन हो गया। उनके पिता सुरेंद्र गौतम प्राइवेट जाॅब करते हैं तथा माता राज

रानी गृहिणी हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top