Haryana

हिसार : विद्यार्थियों के पठन कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए हुई पुस्तक पठन प्रतियोगिता

पुस्तक प्रदर्शनी में उपस्थित प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।

दयानंद कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने आयोजित की प्रतियोगिता

हिसार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । यहां के दयानंद महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की

ओर से बुधवार काे विद्यार्थियों के पठन कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक पठन प्रतियोगिता

का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सभी छात्रों को एकत्रित कर

यह बताना था कि पुस्तकों को पढ़ना और उनकी व्याख्या करना एक कला है तथा यह हर कदम पर

हमारा मार्गदर्शन करते हुए ज्ञानवर्धन भी करती हैं।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविदत्त, द्वितीय स्थान पर हर्ष तथा तृतीय

स्थान पर लविशा रहे। तत्पश्चात विद्यार्थियों के लिए एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन

किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को मोबाइल की लत को छोड़कर पुस्तकों

को अपना साथी बना लेना था। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें

देखने का अवसर मिला। इस पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. यशु राय

तायल ने पठन कौशल को व्यक्तिव के विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए किया।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि इस

तरह के कार्यक्रम छात्रों के बौद्विक और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं पुस्तकें

पढ़ना केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारे दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और

जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखने में भी मदद करता है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की

लिट्रेरी सोसाइटी की संयोजिका डॉ. वलेरिया सेठी तथा सह-संयोजिका डॉ. संगीता मलिक के

साथ अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. शम्मी नागपाल, प्रो. सुरेश यादव, प्रो. मंजीत,

डॉ. मीनाक्षी चैहान, डॉ. रीतू खुराना, मधुर वेदांत, मंजीत, सुमित, सोनम तथा अनुराग

रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top