Uttrakhand

देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रतिभागियों ने सीखे बाजार सर्वेक्षण और विपणन के गुर

देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी।

नैनीताल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत नगर में देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने बाजार सर्वेक्षण और विपणन के गुर सीखे। डीएसबी परिसर, नैनीताल के सीएलटी कक्ष में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता देवभूमि उद्यमिता योजना के इंडस्ट्री मेंटॉर डॉ. भूपेंद्र मेहरा ने प्रतिभागियों को उत्पाद को बाजार में लाने से पूर्व किये जाने वाले बाजार सर्वेक्षण के गुर सिखाए और स्थानीय बाजारों में विपणन की तकनीकों पर भी प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी अभिषेक नंदन ने देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ उठाने के लिये इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया। संचालन समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने किया।

युवा संसद का आयोजन 21 को

नैनीताल। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा युवा संसद उत्सव-एनवाईपीएफ-2025 का आयोजन आगामी 21 मार्च को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ शिवांगी चन्याल ने बताया कि युवा संसद में जिले के 18 से 25 वर्ष के 55 युवा ‘वन नेशन वन इलेक्शन पविंग दी वे फॉर विकसित भारत’ में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल करेंगी। इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को ज्यूरी के सम्मुख 3 मिनिट का भाषण देनी होगी। यहां से चयनित 10 प्रतिभागी उत्तराखंड राज्य संसद में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागियों को 9.30 बजे कला संकाय के कक्ष संख्या 18 में पहुंचने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top