Madhya Pradesh

(अपडेट) नाव पलटने से पानी में डूबे 6 लोगों के शव बरामद, सीएम ने जताया दुख

माताटीला बांध के बीच में नाव पलटने की घटना में अब तक 6 लोगों के शव बरामद

शिवपुरी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियांधाना थाना क्षेत्र के माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर नाव पलटने की घटना में अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। एक की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की तीन टीमें, माताटीला के मछुआरों की दो टीमें मैकेनाइज्ड बोट्स के साथ जुटी हुई हैं। जल्द ही आसपास के जिलों से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन को और गति देंगी। इस घटना के बाद रेस्क्यू अभियान को लेकर सीएम मोहन यादव जिला प्रशासन के अधिकारियों से लगातार अपडेट लेते रहे। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी से बात भी की और सीएम ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस हादसे में लापता लोगों में से शारदा पति इमरत लोधी (55), लीला पति रामनिवास लोधी (40), चाइना पिता लज्जाराम लोधी (14), कान्हा पिता कप्तान लोधी (07) , रामदेवी पति भूरा लोधी (35), शिवा पिता भूरा लोधी (08) की मौत हो गई है। जबकि अभी लापता कुमकुम पिता अनूप लोधी (15) की तलाश में टीम लगी हुई है।

रात से जारी थी रेस्क्यू अभियान-

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी नाव के पलट जाने के बाद सात लोग लापता थे। जिसमें तीन महिलाएं हैं और चार बच्चे शामिल रहे। कलेक्टर ने बताया कि बुधवार की दोपहर तक 6 लोगों के शव बरामद हुए। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी के बीच रात से ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर थी और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शिवपुरी जिले के ग्राम रजावन गांव के नजदीक माताटीला डैम के पानी में श्रद्धालुओं से भरी नाव के डूब जाने के बाद 7 लोग अभी भी लापता हैं। इन सात लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन और पुलिस, एसडीआरएफ के द्वारा बीती रात से ही रेस्क्यू अभियान चलाया था। बुधवार की सुबह रेस्क्यू अभियान के तहत घटना के बाद करीब 17 घंटे बाद एक-एक कर पानी में से डूबे लोगों की लाशें निकलना शुरू हुई। दोपहर 2 बजे तक 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे।

सीएम ने आर्थिक सहायता स्वीकृत की –

वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया इस रेस्क्यू अभियान को लेकर जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में रहा और इस घटना को लेकर लगातार अपडेट लेते रहे। वहीं सीएम मोहन यादव ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top