
पूर्वी चंपारण,19 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एटीएम में हेरा-फेरी कर लोगो से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है,जिसकी पहचान पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी सराजुल अंसारी के पुत्र अशफाक आलम के रूप में हुई है।
पुलिस ने इसके पास से विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड तथा 02 रामपुरी चाकू बरामद किया है।गिरफ्तार अशफाक ने पूछताछ के दौरान गिरोह में शामिल अन्य दो मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी श्याम किशोर पिता रवि किशोर व झुन्ना कुमार, पिता नागेन्द्र साह की भी संलिप्ता बताई है, जिसके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
