
भोपाल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगपंचमी के मौके पर बुधवार काे भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहें। इस दाैरान जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ होली के फाग गीत गाए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर आयोजित होली मिलन समारोह में पार्टी के विधायक भी हाेली के रंग में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए। डबरा विधायक सुरेश राजे ने फाग गीत सुनाया। वहीं पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने होली गीत गाया। पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी हाेली के गीताें पर थिरकते हुए नजर आए। होली मिलन समारोह में अंबाह विधायक देवेन्द्र सखवार, सौंसर विधायक विजय चौरे, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, परासिया विधायक सोहन लाल बाल्मीक, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, खरगापुर विधायक चंदा रानी गौर, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, भगवानपुरा विधायक केदार डाबर सहित कई विधायक शामिल हुए।
जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये होली प्रेम, मुहब्बत की है। भारत वर्ष की परंपराओं की होली है। आज होली हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब मिलकर सारे त्योहार मनाते हैं। ये भारतवर्ष ही है जिसमें सारे धर्मों के त्योहार सब लोग मिलकर मनाते हैं। मेरी देश प्रदेश के लाेगाें से एक प्रार्थना है कि अगर भारत काे दुनिया में नंबर वन बनाना है ताे प्रेम से बन सकता है नफरत से नहीं। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जाे लाेग कब्रे खाेदकर नफरत फैलाते है, उनकाे भावी भविष्य की चिंता नहीं है, उनकाे राजनीतिक भविष्य की चिंता है।राजनीतिक भविष्य ताे पांच- दस साल का हाेता है। भारत का भविष्य कराेड़ाे सालाें का है। भावी भविष्य हमारी पीढ़ियाें का है इसलिए प्रेम फैलाओं।नफरत नहीं प्रेम की बातें कराे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
