
तीर्थराज पुष्कर की आठवीं कक्षा में पड़ती थी छात्रा
अजमेर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित स्कूल में आठवीं कक्षा में पड़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने समुदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि पुष्कर पुलिस थाने को पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट देकर सूचित किया कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 मार्च की शाम को घर से निकली थी किन्तु वह लौट कर नहीं आई। पिता ने रिपोर्ट में अजयसर निवासी रेहान खान व इमरान अली पर उसकी नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले जाने का संदेह व्यक्त किया था।
पुष्कर थानाधिकारी धनश्याम सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को पकड़ लिया है। मामले में आगे अनुसंधान किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
