CRIME

पानबाजार पुलिस ने छापेमारी कर महिला से 32.44 ग्राम हेरोइन बरामद की

कछार में बरामद ड्रग्स के साथ तस्कर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । इनपुट के आधार पर पानबाजार पुलिस ने ओल्ड पुलिस रिजर्व के पास छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला की पहचान सजिदा बेगम (26) के रूप में हुई है, जो एनडीपीएस मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में चल रहे रिजाक अली की पत्नी है।

पुलिस ने आज बताया है कि महिला के पास से एक काले पॉलीथीन बैग में रखे 24 प्लास्टिक वायल बरामद किए गए, जिनमें 32.44 ग्राम संदिग्ध हेरोइन भरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला का स्थायी पता तुलसीबिल, थाना तुलसीबिल, जिला कोकराझार है, जबकि वह अस्थायी रूप से ओवरब्रिज के पास पानबाजार में रह रही थी।

असम पुलिस के सीपीआरओ के अनुसार, मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top