Uttar Pradesh

हिन्दू कालेज के इग्नू अध्ययन केंद्र पर नए कोर्स एमए हिन्दू स्टडीज को मिली मंजूरी

हिंदू कॉलेज मुरादाबाद इग्नू अध्ययन केंद्र 2714 के समन्वयक प्रो. एके सिंह
इग्नू रीजनल सेंटर नोएडा के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी

मुरादाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । इग्नू नई दिल्ली ने हिंदू काॅलेज मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर एक नए कोर्स एमए हिन्दू स्टडीज को मंजूरी दे दी है। यह

जानकारी कॉलेज अंतर्गत इग्नू अध्ययन केंद्र 2714 के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बुधवार काे दी।

इग्नू रीजनल सेंटर नोएडा के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं। हिंदू स्टडीज में एमए करने वाले विद्यार्थियों को हिंदू धर्म की अवधारणा, हिंदू अध्ययन के तात्विक पक्ष, हिंदू धर्म के भारतेत्तर विमर्श, हिंदू अध्ययन पर पाश्चात्य दृष्टि एवं विधि एवं प्रवासी हिंदू की भारतीय पहचान जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन कराया जाएगा।

अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि इग्नू ने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के कार्यक्रमों (प्रमाणपत्र और सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) में नए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 मार्च 2025 कर दी है।

ओडीएल मोड कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in व ऑनलाइन मोड कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in है।

उन्हाेंने बताया कि दूसरी तरफ इग्नू ने ओडीएल और ऑनलाइन मोड में किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों (सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए 200 रुपये के विलम्ब शुल्क के साथ जनवरी 2025 के लिए अगली कक्षा/सेमेस्टर में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए हिंदू काॅलेज मुरादाबाद परिसर में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।

—————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top