Maharashtra

आंचल गोयल मुंबई की नई जिलाधिकारी

मुंबई, 18 मार्च (हि.सं.)। महाराष्ट्र सरकार ने आंचल गोयल और रंजीत मोहन यादव सहित 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। नागपुर मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल को मुंबई शहर का नया कलेक्टर नियुक्त गया है, जबकि रंजीत मोहन यादव को परियोजना अधिकारी आईटीडीपी व सहायक कलेक्टर सब डिवीजन गडचिरोली के पद पर तैनात किया गया है।

अन्य आला अधिकारियों में जलगांव जिला परिषद के सीईओ अंकित को छत्रपति संभाजी नगर जिला परिषद के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है। नांदेड़ जिला परिषद की सीईओ मीनल करनवाल को जलगांव जिला परिषद के सीईओ पद पर भेजा गया है। आईटीडीपी, किनवट व सहायक कलेक्टर सब डिवीजन नांदेड़ की परियोजना निदेशक कावली मेघना को नांदेड़ जिला परिषद के सीईओ पद पर भेजा गया है। इसीतरह आईटीडीपी की सहायक कलेक्टर, जव्हार सब डिवीजन, पालघर की परियोजना निदेशक करिश्मा नायर को नासिक मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top