
मुरादाबाद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में थाना कांठ, थाना डिलारी, थाना कटघर, थाना मझोला क्षेत्र से अलग-अलग चार किशोरियां लापता हो गईं। सभी के परिजनों ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि चारों किशोरियों के लापता होने की रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।
पहला केस – थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय किशोरी 10 मार्च को लापता हो गई। शिकायतकर्ता के अनुसार फरजान नाम के युवक उसकी लड़की का अपहरण किया है। मामले में पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया।
दूसरा केस – थाना कटघर क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना कटघर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 16 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। मामले में पिता की तहरीर पर कटघर के गोविंद नगर निवासी रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तीसरा केस – थाना कांठ क्षेत्र निवासी किसान ने बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने में कांठ के भैसली जमालपुर निवासी संजय के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चौथा केस -थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पड़ोसी नाबालिग युवक पर अपनी 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। मामले में नाबालिग पर केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
