CRIME

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम पुत्री की गला घोंटकर हत्या करने की हुई पुष्टि

हमीरपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । ईंट भट्टा पर चार वर्षीय मासूम पुत्री की हत्या होने पर भट्टा मालिक पर जबरन घर भेज देने का आरोप लगाया था। मृतक मासूम की मां ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।

राठ कोतवाली के कुर्रा गांव निवासी गीता ने बताया कि चार माह पहले वह पति रविंद्र अनुरागी, दो मासूम पुत्रियां व एक पुत्र के साथ कस्बे के एक व्यक्ति के माध्यम से राजस्थान के धौलपुर स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गई थी। बताया कि 15 मार्च रात 8 बजे उसकी 4 वर्षीय पुत्री वर्षा अचानक ईंट भट्ठे से गुम हो गई थी। अगले दिन 16 मार्च की सुबह वर्षा का शव भट्टे के पास खेत में पड़ा मिला था। जिसकी जानकारी भट्टा मलिक को दी थी। गीता ने आशंका जताई कि अनजान व्यक्ति द्वारा पुत्री की हत्या कर दी गई है। आरोप लगाया कि ईंट भट्ठा मालिक ने उसे व स्वजनों पर दवाब बनाकर पुत्री के शव सहित जबरन किराए की गाड़ी से घर वापस भेज दिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई। थी। डॉ अखिलेश सिंह ने बताया कि मासूम की गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। उसके जबड़े में भी चोटें आईं हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top