CRIME

पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 04 गिरफ्तार

फोटो

देवरिया, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । लार थाना क्षेत्र में बिहार के चार युवकों के द्वारा हमला करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर विधि क कार्रवाई कर मामले की जाँच शुरू कर दी।पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 17 मार्च 2025 को लार थाना क्षेत्रान्तर्गत मेहरौना चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि मोटर साइकिल पर सवार 04 व्यक्ति बिहार की तरफ से आ रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा आरक्षी सर्वेश कुमार यादव को ठोकर मारकर गिरा दिया गया। कुछ आगे जाकर स्वयं गिर गए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके उपरान्त वे आक्रामक होकर स्थानीय पुलिस के साथ चाकू व सरिया लेकर मारपीट करने लगे। उप निरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर अभियोग उपेन्द्र मिश्रा पुत्र त्रिवेणी मिश्रा, अमरेश मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा, कमलेश मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा, पंकज मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा निवासीगण- श्रीकलपुर लक्ष्मीपुर थाना गुठनी जनपद सिवान (बिहार) के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, रॉड, सरिया को कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top