Haryana

सोनीपत: बलिदानी कमांडाे की पैतृक गांव बजाना कलां में लगाई प्रतिमा

सोनीपत: एनएसजी के अधिकारी गांव बजाना कलां         में सुरेंद्र कुमार की प्रतिमा लगाने के बाद श्रद्धांजलि देते हुए।

सोनीपत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के उपमंडल गन्नौर में बलिदानी कमांडो सुरेंद्र कुमार की उनके पैतृक गांव बजाना कलां

राजकीय उच्च विद्यालय के परिसर में प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापना के समय

एनएसजी के अधिकारी भी पहुंचे।

सुरेंद्र

कुमार 53 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में सेवारत रहते हुए, वह राष्ट्रीय सुरक्षा गारद

(एनएसजी) 12 एसआरजी में प्रतिनियुक्ति पर थे। कमांडो सुरेंद्र का जन्म सात जुलाई

1976 को हुआ था। उनके पिता ओमप्रकाश व माता रामदे है। उनकी शादी मुकेश देवी से हुई

थी, जिनका 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया। उनका बेटा गुरमीत व बेटी खुशी है। उन्होने

17 जुलाई 1997 को भारतीय सुरक्षा बल में अपनी सेवाएं शुरु की।

समर्पण और कर्तव्यपरायणता

के चलते उन्हें हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल की सुरक्षा में तैनात किया

गया था। 30 जनवरी 2006 को वे पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में तैनात थे,

तब सडक हादसे में उन्होंने वीरगति प्राप्त की थी। उनकी प्रतिमा गांव के राजकीय स्कूल

में लगाई गई। एनएसजी के कमांडो सहायक कमांडर पावेल कुमार व सहायक कमांडर इंद्रजीत ने

कहा कि सुरेंद्र कुमार का बलिदान यह दर्शाता है कि कैसे हमारे जवान अपने प्राणों की

चिंता किए बिना देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर एनएसजी से कमांडो संदीप,

सुआलाल, विद्यालय के मुख्याध्यापक, रामदे, ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top