CRIME

सिरसा: ट्रक-ट्राली की टक्कर में किशोर की मौत, चार घायल

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक।

सिरसा, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । कालांवाली में ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार काे शैटरिंग के सामान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कालांवाली से डबवाली की तरफ जा रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पर शराब ठेके के दो करिंदे कालांवाली से लिफ्ट मांगकर आ रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली गोल्डन पैलेस के सामने स्थित शराब ठेके पर करिंदों को उतारने के लिए रूकी हुई थी।

इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी और ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में सवार करीब 13 वर्षीय नवजोत सिंह पुत्र रिछपाल सिंह निवासी गांव हजरावां जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। जबकि ट्रक चालक रिछपाल सिंह, ट्रैक्टर-ट्राली चालक विपिन निवासी गांव जलालआना और ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दो सवारियां शम्भू यादव व पिंटू निवासी बिहार घायल हो गए। घायलों को तुंरत राहगीरों ने कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया और प्राथमिक उपचार दिया गया।

मृृतक नवजोत के मामा गुरजीत सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह अभी पढ़ाई कर रहा था। वह अपने पिता के साथ जिद्द कर ट्रक पर साथ आया था। बताया जा रहा है कि अपने बेटे नवजोत सिंह की मौत को देखकर ट्रक चालक रिछपाल सिंह सदमे में चला गया और बिना इलाज करवाए ही सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कालांवाली से गायब हो गया। मामले की जांच कर रहे एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top