मुंबई, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव में 5 उम्मीदवारों का विधान परिषद सदस्य चुने जाने का रास्ता मंगलवार को साफ हो गया। चुनाव के लिए भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की ओर से पेश किए गए 5 आवेदनों को सही ठहराया गया है, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया गया है। इससे विधान परिषद के रिक्त 5 सीटों के अब पांच ही आवेदन रह गए हैं। इसलिए इन पांचों का विधानपरिषद सदस्य बनना तय हो गया है, लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा 27 मार्च को की जाएगी।
विधान परिषद के पांच सदस्यों की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद परिषद रिक्त 5 सीटों के लिए उप चुनाव 27 मार्च को होने वाला था। इस उपचुनाव के लिए सोमवार को आवेदन भरने की अंतिम तारीख थी। इसलिए सोमवार 5 सीटों के लिए 6 लोगों ने आवेदन भरा था। आज इन 6 आवेदनों की छानबीन की गई। इनमें निर्दलीय उम्मीदवारों का आवेदन अपूर्ण होने की वजह से रद्द कर दिया गया। इस तरह अब रिक्त 5 सीटों के लिए सिर्फ 5 उम्मीदवार उपचुनाव में बचे हैं। इसलिए अब इन सभी को विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है, लेकिन औपचारिक घोषणा 27 मार्च को की जाएगी।
इन पांच उम्मीदवारों में भाजपा के संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे, शिंदे समूह की शिवसेना ने चंद्रकांत रघुवंशी और राकांपा अजीत पवार गुट के संजय खोडके हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सदस्य हैं। विधान सभा के विपरीत, परिषद हर 5 वर्ष में भंग नहीं होती है। विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। 78 सदस्यों में से 30 विधान सभा के विधायकों द्वारा चुने जाते हैं। 22 सदस्य स्थानीय स्वशासन निकायों के प्रतिनिधियों में से मतदान द्वारा चुने जाते हैं। इसी प्रकार, 7 सदस्य शिक्षकों से चुने जाते हैं और 7 सदस्य स्नातकों से चुने जाते हैं। इसी तरह राज्यपाल साहित्य, कला, सहकारिता और सामाजिक सेवाओं से 12 सदस्यों की नियुक्ति करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
