Haryana

पलवल: मंदिर के प्रबंधन पर दो गांवों में टकराव, दानपात्र पर लगाया ताला

पलवल, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के शेष साई गांव में स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शेष साई और बासवां गांव की एक ही पंचायत है, लेकिन दोनों का लाल डोरा अलग-अलग है। मंगलवार काे सूचना पर पहुंची पुलिस ने नई कमेटी के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंदिर प्राचीन काल से शेष साई गांव के लोगों के प्रबंधन में था। शेष साई के लोग ही यहां पूजा-अर्चना करते आ रहे थे। अब बासवां गांव के लोगों ने मंदिर के लिए एक नई कमेटी बना ली है। उन्होंने मंदिर के दानपात्र पर ताला लगा दिया है। साथ ही मंदिर में बनी रसोई पर भी कब्जा कर लिया है। शेष साई गांव के लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। उनका आरोप है कि बासवां के लोग गलत तरीके से मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मामले में हसनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर नई कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top