West Bengal

तृणमूल विधायक दल ने हुमायूं कबीर को भड़काऊ बयान देने पर चेताया

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को अपने विधायक हुमायूं कबीर को सार्वजनिक रूप से भड़काऊ और सांप्रदायिक बयान देने से बचने की सख्त हिदायत दी और उन्हें पार्टी अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया।

कबीर को विधानसभा सत्र के अवकाश के दौरान संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चटर्जी के कक्ष में बुलाया गया और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों पर चेतावनी दी गई। उनसे कहा गया कि वह ऐसा कोई बयान न दें जो पार्टी के हितों के खिलाफ हो।

चटर्जी ने पत्रकारों से कहा, हमने कबीर से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें पार्टी की नीति का पालन करना होगा। आप कोई ऐसा बयान नहीं दे सकते जो संविधान की मूल भावना के विरुद्ध हो। हम सभी अपनी धार्मिक पहचान को मानते हैं, लेकिन यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारियों से पहले नहीं आ सकती। हमें एक विधायक रूप में अपने धर्मनिरपेक्ष, बहुलतावादी और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करनी है।

चटर्जी तृणमूल विधायक दल की चार सदस्यीय अनुशासन समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि कबीर ने भविष्य में सार्वजनिक रूप से अनुचित बयान नहीं देने का वादा किया है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या कबीर को यह निर्देश उनके आक्रामक रुख के चलते दिया गया है, तो चटर्जी ने कहा कि आप ऐसा कह सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि हमारी नेता ममता बनर्जी ने हाल ही में सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया था कि किसी भी (भाजपा) नेता के भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया न दें और इसे शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दें, ताकि स्थिति न बिगड़े।

तृणमूल विधायक दल की अनुशासन समिति ने सोमवार को कबीर को कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न मानते हुए उन्हें स्पष्टीकरण के लिए तलब किया था। हालांकि, कबीर ने सोमवार को अपने रुख में कोई नरमी नहीं दिखाई और कहा था कि वह अपने बयान वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं अनुशासन समिति के सामने वही कहूंगा जो मुझे सही लगे। मुझे पार्टी की संभावित कार्रवाई से डर नहीं लगता।

उल्लेखनीय कि 12 मार्च को भारतपुर के विधायक कबीर ने शुभेंदु अधिकारी के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। अधिकारी ने कथित तौर पर कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो तृणमूल के मुस्लिम विधायक विधानसभा से बाहर कर दिए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top