
परिजनों ने की आरोपी को फांसी दिलाए जाने की मांग
पहले भी दो बार इस तरह की हरकत करने का आरोप
हाथरस,17 मार्च (Udaipur Kiran) । बिसावर में एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
मीना कुमारी ने कहा कि वह पीड़िता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएंगी। साथ ही बच्ची का बेहतर इलाज भी कराया जाएगा। घटना के विरोध में सुबह से ही गांव की महिलाएं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने बाजार भी बंद करवा दिया। इससे पहले कुछ लोगों ने बिसावर चौकी पर हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर एएसपी अशोक कुमार सिंह, सादाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया। महिला आयोग सदस्य के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
