Maharashtra

महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में मुंबई में मोर्चा

मुंबई, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार के गया में महाबोधि महाविहार को गैर-बौद्धों से मुक्त कराने की मांग को लेकर बौद्ध भिक्षुओं का अनशन जारी है। इसी क्रम में बुद्ध गया महाबोधि विहार मुक्ति मुलुंड विभाग संघर्ष समिति द्वारा एक शांति मोर्चा सोमवार को मुंबई के मुलुंड तहसीलदार कार्यालय तक निकाला गया और धरना दिया गया।

मोर्चे में शामिल लोगों ने बिहार सरकार से बोधगया टेंपल एक्ट समाप्त कर महाबोधि विहार को बौद्ध अनुयायियों को सौंपने की मांग की। इस मोर्चे में शामिल भाई विलास निकाले ने कहा कि बौद्ध अनुयायी अपनी विरासत की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। महाबोधि विहार दुनिया भर के बौद्ध अनिवासियों के लिए पवित्र स्थल है। इस मुद्दे पर पूरे बौद्ध समाज में आक्रोश है। इस दौरान राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का एक ज्ञापन मुलुंड तहसीलदार दिलीप रायनवर को सौंपा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top