Bihar

मत्स्य प्रत्यक्षण सह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

उद्घाटन करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा सोमवार को भागलपुर के मत्स्य प्रभाग में मत्स्य प्रत्यक्षण सह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 17 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा।

कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा पुष्प , अंग वस्त्र के साथ चांदी की मछली भेंट की गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मत्स्य विभाग में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाओं को लेकर राशि दी गई है। इस योजना का लाभ इस व्यवसाय से जुड़े लोगों मिले। उन तक यह जानकारी सुविधा अनुसार पहुंचे इस पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण लेंगे उन्हें अपना व्यवसाय करने में काफी सहूलियत होगी और उन्हें सरकार की ओर से राशि भी मुहैया कराई जाएगी और सब्सिडी भी मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top