

सोनीपत, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के खेड़ी गुज्जर गांव में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान सामाजिक विज्ञान के
पेपर में नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा
17 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में 2,84,559 परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड ने नकल रोकने
के लिए सख्त कदम उठाए और अब तक 481 नकलचियों को पकड़ा भी। इसके बावजूद सोनीपत
में नकल का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार नकल पहुंचाने का तरीका बेहद चौंकाने
वाला था, जहां शिक्षक दूध की थैलियों के साथ नकल की पर्चियां परीक्षा केंद्र तक ले
गए।
खेड़ी
गुज्जर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर यह घटना हुई।
स्कूल के बाहर एक इक्को वैन में कुछ शिक्षक और युवक नकल की पर्चियां तैयार करते देखे
गए। इन पर्चियों को दूध की थैलियों में छिपाकर गेट से परीक्षा कक्षों तक पहुंचाया गया।
इस दौरान एक ऑडियो-वीडियो भी सामने आया, जिसमें नकल कराने वाला मास्टर मोबाइल फोन पर
केंद्र के अंदर संपर्क करते हुए कह रहा है, नकल निकालकर फेंक दे और अकेले दूध की थैली
लेकर चला जा। यह खुलासा परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है।
हरियाणा
बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई दावे किए, लेकिन इस घटना ने व्यवस्था की पोल खोल दी।
परीक्षा केंद्र के बाहर नकल की तैयारी और उसे अंदर पहुंचाने में शामिल गिरोह पर पुलिस
ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। यह स्थिति तब है, जब बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा का वादा
किया था। इस घटना से अभिभावकों और छात्रों में रोष है, जो शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता
पर सवाल उठा रहे हैं। बोर्ड को अब इस मामले में कठोर कदम उठाने की मांग तेज हो गई है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
