
मुर्शिदाबाद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत जालंगी के कालीगंज इलाके में सोमवार सुबह आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग सोमवार सुबह सबसे पहले रसोईघर में लगी जो देखते ही देखते तेजी से फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जालंगी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
