Uttar Pradesh

अशोक द्विवेदी बने लोनिवि में प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन

उप्र लोक निर्माण विभाग (लाेगाे)

लखनऊ, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । उप्र लोक निर्माण विभाग में नवप्रोन्नत प्रमुख अभियंता अशोक कुमार द्विवेदी को प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन के पद पर तैनात किया गया है। सोमवार को विशेष सचिव प्रभुनाथ ने इस संबंध में पत्र जारी किया।

लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में परिकल्प एवं नियोजन प्रमुख अभियंता की कुर्सी रिक्त थी। अशोक द्विवेदी की तैनाती से विभागीय कर्मियों में खुशी है। उन्हाेंने नवीन दायित्वाें कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top