BUSINESS

स्‍पाइसजेट प्रमुख अजय सिंह एयरलाइन में करेंगे 294 करोड़ रुपये निवेश

स्पााइसजेट के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । स्पाइसजेट एयरलाइंस के संस्थापक और प्रमोटर अजय सिंह अपनी प्रमोटर समूह कंपनी स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एयरलाइन में अतिरिक्त 294.09 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे निजी एयरलाइन में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 29.11 फीसदी से बढ़कर 33.47 फीसदी हो जाएगी।

स्पाइसजेट ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके संस्थापक अजय सिंह वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलकर प्रवर्तक समूह इकाई के जरिए एयरलाइन में 294 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। इसके बाद एयरलाइन में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 33.47 फीसदी हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक अजय सिंह 13,14,08,514 वारंट को समान संख्या में इक्विटी शेयरों (13.14 करोड़ इक्विटी शेयर) में बदलकर स्‍पाइसजेट में 294.09 करोड़ रुपये डालेंगे।

इस खबर के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 6.4 फीसदी बढ़कर 48.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जो सोमवार को शुरुआती कारोबार में 0.6 फीसदी ऊपर था।

अजय सिंह स्‍पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। स्पाइसजेट एक कम लागत वाली भारतीय एयरलाइन है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। ये राजधानी दिल्ली और हैदराबाद में अपने ठिकानों से 60 घरेलू और 13 अंतरराष्ट्रीय सहित 73 गंतव्यों को जोड़ती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top