
इस्लामाबाद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हो रहे हमलों के मुद्दे पर चर्चा करने के नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने कल बैठक आहूत की है। यह बैठक दोपहर 1ः30 नेशनल असेंबली भवन में होगी। स्पीकर ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति से इस दौरान मौजूद रहने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अयाज सादिक से बैठक बुलाने का आग्रह किया था।
डान अखबार के मुताबिक, बंद कमरे में होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी संसद को बताएंगे कि जमीनी हालात क्या हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर नेशनल असेंबली के स्पीकर ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे बंद कमरे में विशेष सत्र बुलाया है। यह बैठक नेशनल असेंबली हॉल में होगी।
बताया गया है कि हुकूमत प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और प्रांत में बढ़ते आतंकवादी हमलों में शामिल अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने पर भी विचार कर रही है। इस बीच नेशनल असेंबली के एक सूत्र ने साफ किया है कि चूंकि सुरक्षा पर कोई संसदीय समिति गठित नहीं की गई है, इसलिए नेशनल असेंबली से रक्षा और विदेश मामलों पर स्थायी समितियों के सदस्य, संघीय कैबिनेट के सदस्य, चार प्रांतों के मुख्यमंत्री और सभी संसदीय दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, सैन्य नेतृत्व बैठक के दौरान बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराएगा। प्रधानमंत्री के एक सहयोगी राणा अहसन अफजल ने कहा कि सरकार जल्द ही सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए एक बहुदलीय सम्मेलन भी बुलाएगी। अफजल ने कहा कि दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
