Uttrakhand

अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स मैदान में फूलदेई महोत्सव का आयाेजन

घाेघा माता यात्रा में शामिल बच्चे

देहरादून, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स मैदान में आज स्वीप और दस्तक पहाड़ के तत्वावधान में फूलदेई महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में मुख्य बाजार में घोघा माता की डोली यात्रा निकाली। कार्यक्रम के दौरान स्वीप टीम ने मतदान की महत्ता पर जोर देते हुए लोगों को आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में हमारा कारवां पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऐश्वर्या रावत, अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत और नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने पर्वतीय संस्कृति को संजोने के लिए इस आयोजन की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

मुख्य अतिथि ऐश्वर्या रावत ने कहा कि फूलदेई महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का जागरूक होना जरूरी है। इस महोत्सव के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना एक सकारात्मक पहल है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे आगामी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराएँ हमें समाज से जोड़ती हैं और हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती हैं।

जनपद के यूथ आइकन लखपत सिंह राणा ने शानदार गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियाेगिता में जूनियर वर्ग में इंद्रासणी टीम जैली प्रथम रही, जबकि भावेश घोघा टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं, सीनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि गुरुकुल नेस पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। जबकि सर्वश्रेष्ठ गायन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमड़ी विजेता रहा। इस दौरान आयोजक मंडल में दीपक बेंजवाल, हरीश गुसाईं, कालिका कांडपाल तथा प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष पत्रकार कुलदीप राणा आजाद मौजूद रहे।—–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top