Bihar

बजट सत्र – राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई : भाई वीरेंद्र

भाजपा का आरोपः घटनाओं के पीछे राजद का हाथ

पटना, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार विधानमंडल में आज बजट सत्र के दसवें दिन विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अपराध को मुद्दा बनाकर सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरने की कोशिश की।

कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल अपराध को मुद्दा बनाकर सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए । होली के दौरान बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले और अपराध की घटनाओं पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य का हर व्यक्ति चाहे वह नेता हो, पत्रकार हो या आम लोग कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। पुलिसकर्मी की हत्या, ज्वेलरी दुकान में लूट की घटनाएं इसके उदाहरण हैं। अपराधी वारदात को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पा रही है। ऐसे में लगता है कि सरकार के लोग कहीं न कहीं इनसे मिले हुए हैं।

दूसरी ओर सत्तापक्ष से भाजपा सदस्यों ने इन घटनाओं के पीछे राजद का हाथ बताया। भाजपा विधायक राजेश कुमार ने कहा कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसमें राजद के लोग शामिल हैं। राजद के लोगों के नाम इन घटनाओं में सामने आ रहे हैं। पूरी जानकारी है कि इन घटनाओं में राजद के लोग संलिप्त हैं। अपराध को मुद्दा बनाकर सरकार के ऊपर सवाल उठाने के लिए ये लोग इस तरह का काम कर रहे हैं। जो भी लोग इस तरह की घटनाओं में शामिल होंगे, किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। बिहार में नीतीश कुमार का राज है, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top