Bihar

चचेरे भाई पर लगा दुष्कर्म करने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,17 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में भाई-बहन के पवित्र रिश्ता कलंकित होने का मामला सामने आया है।

घटना को लेकर लड़की के भाई ने थाना में आवेदन देकर चचेरे भाई पर बहन से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिये गये आवेदन में कहा गया है, कि होली से एक दिन पूर्व होली खेलने के बहाने आरोपी युवक अपने चाचा के घर गया और घर में किसी को ना पाकर चचेरी बहन के साथ जबरदस्ती करने लगा।

पीड़िता के द्वारा हो-हल्ला करने पर लड़की के घर वाले जुट गए। घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों को हुई तो पहले आपस में ही समझौता करने का प्रयास किया गया लेकिन समझौता नहीं होने पर रविवार को लड़की के भाई ने थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।वही रघुनाथपुर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक के घर से तीन महिलाओं को पूछताछ के लिए थाना में डिटेन किया है। महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया है,कि आरोपी युवक का उक्त लड़की के साथ पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुष्कर्म का आरोप निराधार है। दिये गये आवेदन के अनुसार पीड़िता को नाबालिग और आरोपी युवक बालिग बताया गया है।

घटना के संबंध में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के भाई के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटना को हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपी युवक के घर से पूछताछ के लिए तीन महिलाएं को थाना लाया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top