CRIME

मजदूरों के ठेकेदार से लूट की कोशिश असफल

अररिया फोटो:हिम्मत दिखाते वाला मो.सोहराब

अररिया, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रंगदाहा मझुआ सायफन के टर्निंग प्वाइंट के पास रविवार देर शाम हथियार का भय दिखाकर मजदूरों के ठेकेदार से लूटपाट की असफल कोशिश की गई।

शिकार मजदूर ठेकेदार ने न केवल लूट को असफल कर दिया।बल्कि हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों में से एक बदमाश को हथियार के साथ दबोच लिया।बदमाश से भिड़ंत और हाथापाई के बाद मकई के खेत से एक बदमाश को पकड़ा गया।जिसके पास से हथियार भी बरामद हुआ।

बदमाश को पकड़ने और भिड़ंत के क्रम में मजदूर ठेकेदार मो.सोहराब को चोटें भी आई।बावजूद इसके उन्होंने अपना साहस नहीं छोड़ा।अपने ऊपर ताने गए हथियार को उन्होंने पकड़ कर बदमाश का हाथ मचोड़ दिया। बाद में फारबिसगंज थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी गई और फिर मौके पर फारबिसगंज थाना से डायल 112 की टीम पहुंचकर बदमाश को हथियार के साथ अपने कस्टडी में लिया।

पकड़ा गया बदमाश हरिपुर के गढ़ी टोला का मो.नय्यर पिता मो.अशफाक है।फारबिसगंज थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।उनके साथी को लेकर पुलिस बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।

घटना के बाद ग्रामीणों और थाना में पीड़ित मजदूर ठेकेदार मो.सोहराब के साहस की जमकर तारीफ की जा रही है।उनके हिम्मत की चर्चा गांव में खूब हो रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top