WORLD

नेतान्याहू करेंगे शिन बेट प्रमुख रोनेन बार की छुट्टी

शिन बेट सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोनेन बार।

तेल अवीव, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शिन बेट सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोनेन बार को हटाने का फैसला किया है। महीनों के तनाव के बाद उन्होंने रोनेन बार से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें सूचित किया कि वह इस सप्ताह सरकार के समक्ष उनके निष्कासन का प्रस्ताव रखेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को दी।

सीएनएन की खबर के अनुसार, माना जाता है कि शिन बेट सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोनेन बार को हटाने के लिए नेतन्याहू को सरकार में बहुमत का समर्थन प्राप्त है। इस बीच एक बयान में रोनेन बार ने कहा कि वह अपना पद छोड़ने से पहले कुछ जिम्मेदारियों को पूरा करने का इरादा रखते हैं।

उधर, नेतन्याहू ने रविवार को जारी वीडियो बयान में कहा कि बार के निरंतर अविश्वास के कारण यह निर्णय लिया गया। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में इजराइल के युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बार को हटाना जरूरी होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने अकसर शिनबेट की आलोचना की है। सुरक्षा चूक के लिए इसके अफसरों को दोषी ठहराया है। वह सात अक्टूबर, 2023 के हमास के हमले को बड़ी सुरक्षा चूक मानते हैं। इस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे।

शिन बेट ने माना है कि एजेंसी हमलों को रोकने के लिए अपने मिशन में विफल रही है। लेकिन वह यह भी मानते हैं कि सात अक्टूबर के हमले से पहले हमास कतर की आर्थिक मदद से समृद्ध था। उसे इजराइल सरकार का आशीर्वाद प्राप्त था। उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू ने हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत में शामिल वार्ता दल से बार और मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया को हटा दिया है। इस मामले में विपक्षी राजनेताओं ने नेतन्याहू की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बार की बर्खास्तगी एक राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top