Madhya Pradesh

कमलाराजा अस्पताल में आगजनी की घटना की जाँच के कलेक्टर ने दिए आदेश

कलेक्टर रुचिका चौहान (फाइल फोटो)

– जाँच दल गठित : 9 बिंदुओं पर जाँच पाँच दिवस में करने के निर्देश

ग्वालियर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में शनिवार की देर रात कमलाराजा अस्पताल में आगजनी की घटना हुई। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता से मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही मरीजों को अन्य वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट भी किया। अग्नि दुर्घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अग्नि दुर्घटना की जाँच के लिये जाँच दल गठित कर जाँच के बिंदु निर्धारित किए हैं। जाँच दल पाँच दिवस में घटना की सम्पूर्ण जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

कलेक्टर द्वारा रविवार को जारी आदेश में जिन अधिकारियों को जाँच दल में रखा गया है, उनमें एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह, सीएसपी इंदरगंज रॉबिन जैन, अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल डॉ. सुधीर सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव, उपायुक्त एवं फायर ऑफीसर नगर निगम अतिबल सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री ईएण्डएम लोक निर्माण विभाग आयुषि सचान व असिस्टेंट इंजीनियर विद्युत सुरक्षा आर एस वैश्य शामिल हैं।

कलेक्टर ने घटना की जाँच के लिये निम्न बिंदु निर्धारित किए हैं। इनमें आगजनी की मूल घटना का कारण एवं आगजनी सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई, आगजनी की घटना से कितनी शासकीय-अशासकीय सम्पत्ति प्रभावित हुई, हॉस्पिटल में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं उससे संबंधित उपकरणों की व्यवस्था थी अथवा नहीं, क्या स्टाफ फायर फाइटिंग के लिये प्रशिक्षित है, हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा विद्युत सुरक्षा संबंधी प्रमाण-पत्र सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया था एवं विद्युत सुरक्षा संबंधी इंतजाम किए गए थे या नहीं, आगजनी में हुए प्रभावित नुकसान की जानकारी एवं आगजनी की घटना के लिये कौन-कौन जिम्मेदार है, इन बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top