Bihar

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद शांति समिति की बैठक आयोजित

बैठक में अधिकारी गण

नवादा,16 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में कौआकोल के सोखोदेवरा गांव में दो समुदायों बीच हिंसक झड़प से उत्पन्न हुए तनाव की घटना के बाद रविवार को कौआकोल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में सोखोदेवरा गांव के दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सदर एसडीओ ने सभी पक्षों से भविष्य में विवेक से काम लेते हुए सौहार्द वातावरण में पर्व त्योहार मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि ध्यान रहें कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि समाज के कुछ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जिससे आपसी भाईचारा खराब हुआ है। मौके पर सीओ मनीष कुमार,बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार,थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top