Uttar Pradesh

लखनऊ में निकाली गई नरसिंह भगवान होलिकोत्सव यात्रा

लखनऊ, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ के ऐशबाग राम लीला मैदान मे श्री नरसिंह भगवान होलिकोत्सव यात्रा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को रंगोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होलिकोत्सव यात्रा निकाली गई।

यात्रा ऐशबाग से प्रारम्भ होकर पीली कालोनी ,मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः रामलीला मैदान में समाप्त हुई । यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । पूरी यात्रा में सभी लोग भांगड़ा डी.जे पर होली गीत पर थिरकते रहे । यात्रा की एक विशेषता थी कि केवल भगवा रंग का गुलाल ही प्रयोग हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं का प्रत्येक उत्सव आनंद का उत्सव रहता है , समस्त हिन्दू जनमानस देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में सामाजिक समरस्ता का यह पर्व बड़े उल्लास एवं धूमधाम से मनाता है । होलिकोत्सव पर्व असत्य पर सत्य का , अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है । यह सामाजिक समरसता का पर्व समस्त जाति धर्म पन्थ सम्प्रदाय के लोग बड़ी धूम धाम से मानते है । स्वान्त रंजन ने कहा कि अभी हाल में ही प्रयागराज में आयोजित सामाजिक समरसता के महाकुंभ पर्व में करोड़ों की संख्या में नर नारी बाल वृद्ध एक साथ एक घाट पर स्नान कर रहे थे ,पूर्व काल में कुछ भ्रम फैलाया गया , परन्तु अब हिन्दू समाज जाग्रत है।

यात्रा में क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल , प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया, विभाग प्रचारक अनिल , हरिश्चंद्र अग्रवाल , तारा , सुरेंद्र बक्शी भाग कार्यवाह अनुज व भाग संघचालक हरि कुमार और स्थानीय लोग उपस्‍थ‍ित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top