Madhya Pradesh

दमोहः होलिका दहन के बाद लोगों से घर जाने का कहने पर पुलिस आरक्षक पर त्रिशूल से हमला

घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाते हुए

दमोह, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में होलिका दहन के बाद गुरुवार देर रात एक पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला हुआ है। सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक राजेश ठाकुर ड्यूटी पर थे। होलिका दहन खत्म होने के बाद वह लोगों को घर जाने के लिए कह रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया।

घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरक्षक राजेश ठाकुर और रानू राय होलिका दहन के दौरान एक साथ ड्यूटी कर रहे थे। वे होलिका दहन खत्म होने के बाद लोगों को अपने-अपने घर जाने के लिए कह रहे थे। इसी बीच आरोपी झुंना उर्फ सूरज नाम के व्यक्ति ने पीछे से त्रिशूल से हमला कर दिया। घायल आरक्षक को तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरक्षक राजेश ठाकुर के सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह बोल भी नहीं पा रहा है। तथा उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। एसपी तिवारी ने बताया कि आरोपी झुंना उर्फ सूरज अहिरवार चैनपुरा बजरिया वार्ड का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड में वह चोरी के अनेक मामलों में आरोपी रह चुका है, लेकिन वर्तमान में वह मानसिक विक्षिप्त जैसा बर्ताव कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top