WORLD

खैबर पख्तूनख्वा में चेक पोस्ट पर हमले को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, 10 आतंकियों को मार गिराया

इस्लामाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वज़ीरिस्तान जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। एक आत्मघाती हमलावर द्वारा फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप (एफसी) के पास विस्फोट करने के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 आतंकियों को मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंडोला इलाके में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसके बाद भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को एफसी कैंप के पास उड़ा दिया।

गृह मंत्री मोहित नकवी ने इस सफल अभियान पर सुरक्षाबलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खात्मे के लिए अपनी सेना और सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।

इस हमले से एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के बोलान जिले में आतंकियों द्वारा हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन चलायाथा। इस ऑपरेशन में 50 हमलावरों को मार गिराया गया, लेकिन आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 21 बंधकों की मौत हो गई और चार जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी।

बतादें कि 2025 के जनवरी महीने में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में 42% की वृद्धि दर्ज की गई। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, 74 आतंकी हमलों में 91 लोग मारे गए, जिनमें 35 सुरक्षा कर्मी, 20 नागरिक और 36 आतंकवादी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top