Uttar Pradesh

चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर लगाई गईं टॉम व ईएफओ मशीनें : प्रबंध निदेशक

चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों पर लगाई गईं टॉम व ईएफओ मशीनों का हुआ पूरा

कानपुर,13 मार्च (Udaipur Kiran) । मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ जल्द हो सकता है। इस स्ट्रेच में मोतीझील के बाद पड़ने वाले पांचों अंडरग्राउंड स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल में अधिकांश में सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है। यह जानकारी गुरूवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि आज इन स्टेशनों में टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) और एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ) मशीनों को इंस्टॉल करने का काम भी पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही अब इन सभी मेट्रो स्टेशनों से यात्रा के लिए टिकटिंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। कानपुर मेट्रो की वाणिज्यिक सेवाओं के दौरान फेयर कलेक्शन के लिए ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसी) का प्रयोग किया जाता है। इस सिस्टम के तहत यात्रा टिकट के लिए सभी स्टेशनों पर टिकट ऑफिस मशीन (टॉम), एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ), ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी गेट) और टिकट वेंडिंग मशीन की आवश्यकता होती है। टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) स्टेशन के टिकट काउंटर पर लगाए जाते हैं जबकि एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ) स्टेशन कंट्रोल रूम में लगा होता है। आज पांचों स्टेशनों पर टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) और एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ) मशीनों को इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि पांचों स्टेशनों में टिकट काउंटर्स पर कुल मिलाकर 11 टॉम और स्टेशन नियंत्रण कक्षों में 5 ईएफओ लगाए गए हैं। चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशनों में से प्रत्येक स्टेशन के टिकट काउंटर में दो टॉम मशीन, जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन के टिकट काउंटर में तीन टॉम मशीन लगाए गए हैं। प्रत्येक स्टेशन के स्टेशन कंट्रोल रूम में एक ईएफओ इंस्टॉल किया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले जनवरी माह में ही सभी 5 स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी गेट) इंस्टॉल किए जा चुके थे। प्रत्येक स्टेशन पर 8 यानी 5 स्टेशनों पर कुल 40 टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किए गए हैं, जहां यात्री बिना किसी की मदद के स्वयं अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं। मेट्रो के एनसीएमसी गो स्मार्ट कार्ड को भी इस मशीन से रिचार्ज किया जा सकता है। यात्रियों के टिकट की जांच और पेड एरिया में प्रवेश व निकास के लिए सभी 5 स्टेशनों पर कुल मिलाकर 59 ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी गेट) भी इंस्टॉल किए गए हैं।

मेट्रो यात्रा के लिए कैसे लें टिकट

कानपुर मेट्रो से यात्रा के लिए क्यूआर कोड (क्यूआर कोड) वाले टिकट और एनसीएमसी गो स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था है। यात्री टिकट काउंटर या स्टेशनों पर लगे टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदते हैं। घर बैठे टिकट खरीदने के लिए कानपुर मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप की भी व्यवस्था है। ‘कानपुर मेट्रो ’ नाम से यह ऐप ‘ऐंड्रॉयड’ और ‘आईओएस’ दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है। टिकट बुक करने के बाद ऐप पर ही क्यूआर कोड (QR Code) जेनरेट होता है, जिसे मेट्रो स्टेशन पर लगे एएफसी गेट पर स्कैन कर स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं और मेट्रो से यात्रा कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top