
-मिश्रित आबादी वाले इलाकों में नागरिकों से अफसरों ने किया संवाद
वाराणसी, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । होली पर्व और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। त्यौहार को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए गुरूवार शाम पुलिस अफसर फोर्स के साथ सड़क पर उतर आए। जिले के ग्रामीण अंचल में डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। अफसरों ने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर नागरिकों के साथ सभी समुदायों के धर्मगुरुओं एवं व्यापारियों से संवाद किया। अफसरों ने होली, जुमा और रमजान को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की। अफसरों ने लोगों से होली पर्व को शांति, उल्लास, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील किया और आवश्यक निर्देश भी दिया। इसमें विवादित स्थलों, बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर एवं लाइनों के नीचे या नजदीक होलिका दहन नही करने को कहा गया।
इसी तरह होली पर्व पर शुद्ध और शालीन शब्दों का प्रयोग करने, अश्लील एवं फूहड़ शब्दों का प्रयोग न करने,महिलाओं का सम्मान करने की अपील की गई। अफसरों ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष, वर्ग विशेष या सम्प्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी न करें। होली के दिन जनपद में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शराब के क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही होगी। गश्त के दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस बल त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आम जनमानस की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मार्च में सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त थाना राजातालाब, गोमती जोन के सभी थाना प्रभारी दलबल शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
