Madhya Pradesh

अनूपपुर: प्रभारी मंत्री तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने दी होली पर्व की शुभकामनाएं

मंत्री द्वय

अनूपपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार व कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जिले के नागरिकों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री द्वय ने कहा है कि होली आपसी सद्भाव और प्रेम का त्यौहार है। इसे सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने कहा है कि शान्ति एवं सद्भाव के साथ होली का त्योहार मनाते हुए आपस में खुशियां बांटें।

कलेक्टर, एसपी, जि.पं. सीईओ व एडीएम ने नागरिकों को दी होली की शुभकामनाएं

कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा व अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने जिलेवासियों को होली की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा है कि आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए। उन्होंने संयुक्त संदेश में कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। यह रंगों, खुशियों और मेल मिलाप का भी त्यौहार है। यह दिन लोगों के बीच खुशियां बाटने का है। उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top