CRIME

नकली चांदी के जेवरात देकर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

नकली जेवरात से ठगी करनेवाले वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

फतेहपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को नकली चांदी के जेवरात ज्वेलर्स को देकर रुपये हड़पने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। जबकि एक सदस्य फरार होने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

बिन्दकी कोतवाली के महरहा रोड से गुरूवार दोपहर बाद पुलिस ने नकली चांदी के दो जोड़ी पायल सफेद धातु तथा 1100 रुपये नकद के साथ रमा पत्नी राजा बाबू व सुरेश कुमार पुत्र मुकुंदी लाल निवासी नहर के पास आवास विकास 3 कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके जेल भेज दिया। गिरोह की एक अन्य महिला मंजू पत्नी कृष्ण गोपाल निवासी जनपद कानपुर नगर घाटमपुर बस स्टॉप फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त व फरार महिला एक गिरोह बनाकर नकली चांदी आदि के जेवरात लेकर ज्वेलर्स की दुकान में जाते थे और नकली जेवर गिरवी रख कर दुकानदार से पैसा ले लेते थे। इस तरह के शिकार ज्वैलर्स की शिकायतों पर आज पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने के साथ फरार आरोपित की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top