
प्रयागराज, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । रोटरी प्रयागराज संगम ने समाज में सेवा और समर्पण की भावना को आगे बढ़ाते हुए फाल्गुन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर “रंगोत्सव : होली का रंग बुजुर्गों के संग“ कार्यक्रम का आयोजन टैगोर टाउन स्थित रविंद्र नाथ गौड़ वृद्धाश्रम में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर रोटरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वृद्धाश्रम में निवास करने वाले बुजुर्गों के साथ प्रेम और उल्लास से सराबोर होली मनाई। रोटरी अध्यक्ष मन्दीप श्रीवास्तव ने कहा कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन बुजुर्गों को होली की खुशियों से जोड़ना था जो अपने परिवार से दूर एकांतवास में जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी प्रयागराज संगम के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेली, उन्हें रंग-गुलाल का एहसास कराया और मधुर संगीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एक खुशनुमा माहौल बनाया। रोटरी क्लब के इस अनूठे प्रयास ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और उन्हें परिवार की अनुभूति कराई। बुजुर्गों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम की सराहना की। रोटरी अध्यक्ष ने कहा कि, रोटरी प्रयागराज संगम समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे भी जारी रखेगा और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।मीडिया प्रभारी अनुराग अस्थाना ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष मन्दीप श्रीवास्तव ने की। जबकि आयोजन समिति की विशेष भूमिका सचिव पिंकी मुखर्जी ने निभाई। इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम ने समाज के सभी लोगों से अपील किया कि वे बुजुर्गों के सम्मान और देखभाल की जिम्मेदारी निभाएं तथा ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस दौरान ऋषि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, अविनाश कुमार, एकता जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, आशीष चतुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी, अरविंद शुक्ला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
