Bihar

बोलेरो गाड़ी की ठोकर से बच्ची की मौत

बच्ची की मौत के बाद सड़क जाम करते आक्रोशित

-विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख किया जामपूर्वी चंपारण, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गगलवा टोला गांव में अज्ञात बोलोरो गाड़ी के ठोकर से गुरुवार की शाम एक चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची उसी गांव के पवन कुमार यादव की पुत्री किरण कुमारी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि किरण होली खेलने के लिए पिचकारी खरीदने की जिद्द पर अड़ी थी। वह अपनी दादी को पिचकारी के लिए तंग की थी। दादी शाम में गांव के दुकान में पिचकारी खरीदने के लिए किरण के साथ जा रही थी। इसी दौरान तुरकौलिया की ओर से आ रही एक लापरवाह बोलोरो गाड़ी ने उसे ठोकर मारकर छपवा की ओर फरार हो गई। घटना के बाद पवन के घर में होली के उमंग पर मातमी सन्नाटा छा गया। ग्रामीण आक्रोशित हो सड़क पर शव को रख जाम कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top