Uttar Pradesh

प्रेम और उल्लास का त्यौहार हैं होली इसे सौहार्द पूर्वक मनाएं : शशांक मणि

फोटो

देवरिया, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर के मेहड़ा पुरवा स्थित कार्यालय पर सदर सांसद शशांक मणि के प्रयास से सबका विकास होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने जम कर होली खेली और एक दूसरे को गले लगाकर तथा अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान सदर सांसद ने कहा कि त्यौहार हमारे देश की सांस्कृतिक पहचान है जो हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति और हमारी लोक परम्पराओं को जीवित रखते हैं । हमारे सनातन धर्म में विभिन्न त्योहारों का अपना महत्व है। लेकिन होली का त्यौहार अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऋतुराज बसंत के इस मौसम में चारों तरफ हरियाली, आम के पेड़ों पर लगे बौर और महुआ की मीठी सुगंध पूरे वातावरण को मदमस्त कर देती है ।

उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्वक होली मनाने की अपील भी की। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए भोजपुरी कलाकारों, राकेश तिवारी, माही, सोमित शर्मा और वर्षा ने होली के सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। कलाकार माही के रंग डालो री नंद के ललन पे गीत पर श्रोताओं ने जमकर ताली बजाई । रंग बरसे भीजे चुनरवाली गीत पर सभी ने ठुमका लगाया।

इस दौरान पूर्व सांसद डॉ .रमापति राम त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, तमकुही विधायक डा . असीम राय, फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र प्रताप राय, नरेंद्र मिश्रा पप्पू, डा हेमंत मिश्रा, अजय शाही, प्रमोद शाही, अजय उपाध्याय, अजय कुमार दुबे, मारकंडे शाही, कृष्णनाथ राय, रविंद्र कौशल, सज्जन मणि त्रिपाठी, दिवाकर मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top