HimachalPradesh

महिला एशियन कबड्डी टीम की चैम्पियन बनने वाली महिला खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार से सम्मान न मिलने का मलाल

धर्मशाला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला कबड्डी टीम के एशियन चैंपियनशिप में विजेता बनकर भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट में केंद्रीय खेल मंत्री ने खुद स्वागत कर सम्मानित किया। वहीं इस टीम में हिमाचल की पांच खिलाड़ियों द्वारा महत्वपूर्ण जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बावजूद प्रदेश सरकार, खेल विभाग व प्रशासन की ओर से अभी तक बेटियों को सम्मानित करने की कतई जहमत नहीं उठाई गई है। जिसका मलाल प्रदेश की बेटियों को देश का गौरव रोशन करने के बावजूद राज्य में अनदेखी होने पर देखने को मिल रहा है।

इस बारे में भारतीय कब्बड्डी टीम की उपकप्तान पुष्पा राणा ने कहा कि एशियाई चैंपियनशिप भारत के लिए जीतने पर गर्व व खुशी है। उन्होंने कहा कि जब हम जीत कर भारत वापिस पहुंचे थे, तो केंद्रीय खेल मंत्री ने एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत किया। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम को अपने दिल्ली कार्यालय में भी बुलाया।

पुष्पा राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक ऐसा कुछ भी नहीं किया। भारत की वाईस कैप्टन ने कहा कि हमें प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि हमें सम्मानित किया जाएगा। पुष्पा राणा ने कहा कि हम पूरे साल मेहनत करते है, ये उसी का फल है कि हमने गोल्ड जीता है।

उन्होंने कहा कि अब वल्र्ड चैंपियनशिप जो कि जून को प्रस्तावित है, उसके लिए तैयारियां कर रही हैं। टीम में एनसीओई धर्मशाला में ट्रेनिगं कर रही सिरमौर की पुष्पा राणा (उप-कप्तान), बिलासपुर की निधि शर्मा, सोलन की ज्योति ठाकुर (धर्मशाला), साक्षी शर्मा और भावना ठाकुर (धर्मशाला) ने अपने शानदार खेल से भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। हिमाचल प्रदेश की पांच बेटियों का योगदान देश को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण रहा।

एशियाई चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर और भावना के सम्मान में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस धर्मशाला की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ईरान के तेहरान में आयोजित छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली हिमाचल की बेटियां बुधवार को धर्मशाला पहुंचीं थी। इसके चलते सेंटर ऑफ एक्सीलेंस धर्मशाला में उन्हें सम्मानित किया गया। एनसीओई के कब्बड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि साईं सेंटर धर्मशाला की तीन बेटियों ने छठी एशियन विमेन कब्बड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि हमारी एक कब्बड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा जो भारतीय कब्बड्डी टीम की उपकप्तान भी थी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े इवेंट में इन बेटियों ने भाग लिया और देश को गोल्ड मेडल दिलाया, ये साईं हॉस्टल धर्मशाला ओर पूरे स्टाफ के लिए हर्ष की बात है।

उधर, एनसीओई धर्मशाला के प्रभारी राकेश जस्सल ने कहा कि भारतीय टीम व हिमाचल की खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। खिलाड़ियों के धर्मशाला लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top