Uttar Pradesh

मुरादाबाद में 121 स्थानों पर गाय के गोबर से बनी लकड़ियों से होली सजी

मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन चौराहे पर गाय के गोबर से बनी लकड़ियों से  सजी होली

मुरादाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में 121 स्थानों पर गाय के गोबर से बनी लकड़ियाें से होली जलाई जाएगी। इससे जहां पर्यावरण का प्रदूषण कम होगा, वहीं गौशालाओं को भी काफी आमदनी हुई है। श्री गोपाल गौशाला मोहम्मदपुर बसतौरपुर, श्री भगवती को पुनर्वास आश्रम आशियाना, मिलन विहार गौशाला, पीतलनगरी गौ सेवा ट्रस्ट आदि विभिन्न गौशालाओं से 15 कुंतल से अधिक गोबर से बनी लकड़ियां बिकी है।

वैसे होलिका अभी तक लकड़ी से ही बनाकर जलाई जाती रही है। मगर अब लोग जागरूक हो रहे हैं। वह प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान देने लगे हैं। इसीलिए काफी संख्या में लोग गाय के गोबर की लकड़ियों से होली जला रहे हैं। इसी क्रम में शहर में लगभग 121 स्थानों पर गाय के गोबर से बनी लकड़ियों से ही होली जलाने की तैयारी है।

लकड़ी की टालों पर सही लकड़ी के साथ पेड़ों की गांठ और जड़ें भी मौजूद रहीं। कुछ समय पहले तक जहां लोग गाय के गोबर से बनी लकड़ियों को पूछते तक नहीं थे वहीं आज पेड़ों की लकड़ियों से ऊंचे दामों पर यह लकड़ियां बिक गईं। इन्हें ₹1,000 से ₹1,500 कुंतल तक में बेचा गया। जबकि सादी लकड़ियों को ₹800 से ₹1,200 कुंतल तक में बेचा गया।

श्री गोपाल गौशाला मोहम्मदपुर बसतौरपुर के संचालक राजेश खंडेलवाल के अनुसार महानगर में 55 स्थानों पर उनकी गौशाला से गई गाय के गोबर से बनी लकड़ियों की होली सजी हुई है। वहीं श्री भगवती को पुनर्वास आश्रम आशियाना के संचालक दीपक वार्ष्णेय ने बताया कि एमडीए बुद्धि विहार के अलावा देहात क्षेत्र में उनकी गौशाला के द्वारा 62 स्थानों पर गाय के गोबर से बनी लकड़ियां गई हैं। इसके अलावा शहर की मिलन विहार गौशाला, पीतलनगरी गौ सेवा ट्रस्ट आदि विभिन्न गौशालाओं से लकड़ियां गईं हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top