
फिरोजाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत वृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव दुगमई निवासी रमाकांत (40) अपने साथियों अजय, ऋषि, निशांत, नितिन, डीपी, रमाकांत आदि के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगाने गए थे। सभी लोग मैक्स पिकअप गाड़ी से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत पायनियर पुल के पास चालक ने गाड़ी को खड़ा किया तभी किसी अज्ञात वाहन ने गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में रमाकांत की मौत हो गई। जबकि बाकी लोग घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी को सड़क से हटाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी मक्खनपुर का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
