
जोधपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में विस्तार के तहत जोधपुर मंडल के विभिन्न 34 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस डिसप्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन पर आरक्षित कोच ढूंढने में आसानी होगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के 34 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस डिसप्ले लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब तक 22 स्टेशनों के 42 प्लेटफॉर्म पर इन्हें लगाने का काम पूरा हो चुका है। 12 स्टेशनों पर काम तेजी से कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर, राइकाबाग, फलोदी, रामदेवरा, जैसलमेर, पाली मारवाड़, बालोतरा, बाड़मेर, लाडनूं, कुचामन सिटी, जालोर, नोखा, गोटन, देशनोक, मारवाड़, भीनमाल, मेड़ता रोड, नागौर, डेगाना, रेन, डीडवाना, सुजानगढ़ और मकराना के 22 स्टेशनों के 42 प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा चुके हैं।
जोधपुर मंडल के सांभर लेक, नावां सिटी, कुचामनसिटी, मकराना, राइकाबाग, भगत की कोठी, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, मोदरान, रानीवाड़ा और धनेरा रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस डिसप्ले बोर्ड लगाने का काम चल रहा है, जिसे जल्द पूरा करवा लिया जाएगा।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार कोच गाइडेंस का मतलब है, कोच (ट्रेन के डिब्बे) की स्थिति और जानकारी यात्रियों को ट्रेनों के आगमन से पहले ही बताना, जिससे वे अपने निर्धारित कोच तक आसानी से पहुंच सकें। रेलवे स्टेशनों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाते हैं, जो ट्रेन के आने से कुछ समय पहले ही, प्रत्येक कोच की जानकारी (जैसे कि कोच नंबर) दिखा देते हैं, इससे यात्रियों को अपना कोच ढूंढने में आसानी होती है।
कोच गाइडेंस सिस्टम के फायदे
– इस सिस्टम से यात्रियों को अपने डिब्बे तक पहुंचने में परेशानी नहीं होती है।
– यात्रा में देरी या गलत कोच में चढ़ने से बचने में मदद मिलती है।
– स्टेशन पर एक ही जगह भीड़भाड़ नही होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
